Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Sneak Peek 02 | 30 Dec 2019: आज बिग बॉस के घर में नया टास्क देखने मिलेगा, जहां सदस्यों को उन सदस्यों के चेहरे पर रेड क्रॉस लगाना होगा, जिन्हें लगता है कि वो उनके लिए खतरा हैं. आरती सिंह (Arti Singh), रश्मि देसाई (Rashami Desai) के चेहरे पर रेड क्रॉस लगाएंगी; पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala), आसिम रियाज़ (Asim Riaz) को चुनते हैं तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), पारस को खुद के लिए खतरा मानते हैं. आगे ये टास्क और मज़ेदार होते दिखेगा.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.